Skip to main content

Posts

Raju Srivastava Health Update! GOOD NEWS TODAY !

22वें दिन कैसी है राजू श्रीवास्तव की हालत? कब तक आएगा होश? यहां पढ़िये- लेटेस्ट अपडेट दिल्ली एम्स में भर्ती कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) के स्वास्थ्य में सुधार की बात सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि हालात में सुधार हुआ तो आगामी कुछ दिनों के दौरान लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानी वेंटिलेटर हटाया जा सकता है। वहीं, परिवार या फिर एम्स के डाक्टरों की ओर से इस तरह की कोई पुष्टि नहीं की गई है। इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव को लगातार 22वें दिन (बुधवार) को भी होश नहीं आया है। वह अब भी वेंटीलेटर पर हैं और बेहोश हैं।  सूत्रों के अनुसार, राजू श्रीवास्तव के ब्रेन में अब भी परेशानी बरकरार लेकिन हार्ट और बीपी का लेवल नॉर्मल हुआ है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि हालात में सुधार देखकर एम्स के डाक्टर राजू श्रीवास्तव का वेंटिलेटर हटाने का निर्णय ले सकते हैं। गौरतलब है कि 10 अगस्त को हार्ट अटैक आने के बाद से उन्हें एक बार भी होश नहीं आया है। इस बीच पिछले सप्ताह हाथ और पैरों में मूवमेंट थोड़ा बढ़ने की खबर आई। उनके करीबी रिश्तेदार ने बताया कि डॉक्टर्स ने सारा फोक
Recent posts

THEORY OF LIGHT OF STARS

¤Theory of the Light of the Stars¤ Imam Ja’far as-Sadiq (a.s.) has said that among the clusters of stars which we see at night, some are so bright that our sun, in comparison, is quite insignificant. Because of man's limited knowledge, many people during the Imam's time and centuries after him, considered this theory to be illogical, irrational and unacceptable. They could not believe that these small specks of light which are called stars, can have more light than the light of our big bright sun. About twelve and a half centuries later, it was proved that what he said was quite correct. It has been discovered that there are stars in the universe, which are billions of times brighter than the sun. They are called quasars. The light of quasars is about quadrillion times (ten thousand billion times) the light of our sun. Some of them are at a distance of about 9000 million light years from the earth. The first such quasar was discovered in 1927. Another important theory was th

Pageviews