22वें दिन कैसी है राजू श्रीवास्तव की हालत? कब तक आएगा होश? यहां पढ़िये- लेटेस्ट अपडेट दिल्ली एम्स में भर्ती कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) के स्वास्थ्य में सुधार की बात सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि हालात में सुधार हुआ तो आगामी कुछ दिनों के दौरान लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानी वेंटिलेटर हटाया जा सकता है। वहीं, परिवार या फिर एम्स के डाक्टरों की ओर से इस तरह की कोई पुष्टि नहीं की गई है। इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव को लगातार 22वें दिन (बुधवार) को भी होश नहीं आया है। वह अब भी वेंटीलेटर पर हैं और बेहोश हैं। सूत्रों के अनुसार, राजू श्रीवास्तव के ब्रेन में अब भी परेशानी बरकरार लेकिन हार्ट और बीपी का लेवल नॉर्मल हुआ है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि हालात में सुधार देखकर एम्स के डाक्टर राजू श्रीवास्तव का वेंटिलेटर हटाने का निर्णय ले सकते हैं। गौरतलब है कि 10 अगस्त को हार्ट अटैक आने के बाद से उन्हें एक बार भी होश नहीं आया है। इस बीच पिछले सप्ताह हाथ और पैरों में मूवमेंट थोड़ा बढ़ने की खबर आई। उनके करीबी रिश्तेदार ने बताया कि डॉक्टर्स ने...
This blog share interesting facts about islam and the relation with other religions like christianity.This page is dedicated to the saviour of the end times imam mehdi and jesus who will fill this earth with justice and humanity.